22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को उत्कृष्ट व सबल बनाना चाहती है सरकार : विधायक

शिलापट्ट का अनावरण कर किया चेकडैम का शिलान्यास

शिलापट्ट का अनावरण कर किया चेकडैम का शिलान्यास

सिमडेगा.

ठेठईटांगर पंचायत के बांधडीपा नाला में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने लघु सिंचाई विभाग से कराये जाने वाले चेकडैम का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक ने कहा कि हमारा जिला जंगलों व पहाड़ों से घिरा है. हमारे लोग जंगलों के उत्पाद पर आश्रित होकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसी वन उत्पाद की आय से अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाते हैं. लोगों के पास जमीन है, जिसे हमारे पूर्वजों ने खेती योग्य बनाया है. किंतु खेती करने के लिए पानी व कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं है. फलस्वरूप किसान चाह कर भी खेती नहीं कर पाते हैं. आज हमारी गठबंधन की सरकार झारखंड को कृषि के क्षेत्र में उन्नत व विकसित राज्य बनाने को लेकर कृत संकल्पित है. यहीं कारण है कि कृषि त्र में बढ़ावा देने के लिए आम किसानों को बीज, खाद, ट्रैक्टर, कृषि यंत्र कम लागत में मुहैया कराये जा रहे हैं. कृषि को बढ़ावा देने के लिए चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे किसान फसल उगायेंगे और मछली का पालन करेंगे. सरकार किसानों को उत्कृष्ट और सबल बनाना चाहती है. मौके पर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वहीद, पंचायत अध्यक्ष अनिल सुरीन, इशाक डुंगडुंग, जेम्स कंडूलना, शफीक अंसारी, जुबेर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें