सिमडेगा
. इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने प्रखंड के केराकच्छार, सोगसोगा, नवाटोली, कसडेगा गंझूटोली, गड़ियाजोर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को कांग्रेस को वोट देकर उन्हें भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजें. कहा कि राज्य का विकास इंडिया गठबंधन की सरकार ही कर सकती है. पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की अनगिनत योजनाएं धरातल में उतारी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो सिमडेगा विस राज्य का सबसे खुशहाल विधानसभा बनेगा, जहां पर समस्या शून्य होगा. हर हाथ में काम होगा. भूषण बाड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की पूरी जनता उनके साथ है. इस बार क्षेत्र की जनता एकतरफा जीता कर विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है.भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में निकाली बाइक रैली
बानो.
बानो में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इसकी शुरुआत बानो चौक से की गयी. रैली में शामिल कार्यकर्ता बानो, कोनसोदे, जीतू टोली, सिकोरदा होते हुए पुन: बानो पहुंचे. इस दौरान तोरपा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा के पक्ष में प्रचार प्रसार कर जनसमर्थन मांगा गया. रैली में बालमुकुंद सिंह, धीरज गुप्ता, सुजीत सिंह, वेद प्रकाश खत्री, रवि सिंह, दीपक, मदन सिंह, विकास कुमार सिंघल, अमित सोनी, विनीत गोयल, राज राजन प्रसाद आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है