19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका :पल्ली पुरोहित

धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ की बैठक रविवार को सामटोली चर्च परिसर में हुई.

सिमडेगा. धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ की बैठक रविवार को सामटोली चर्च परिसर में हुई. मौके पर कैथोलिक महिला संघ से जुड़ी महिलाओं के विकास एवं सशक्तीकरण पर चर्चा की गयी. बैठक में कैथोलिक महिला संघ की रैली एवं सिलिगुड़ी दौरे कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. मौके पर पल्ली पुरोहित सह विजी फादर इग्नासियुस टेटे ने सभी महिलाओं को संगठित रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. आज भी हमारे समाज में कई बुराईयां हैं. इसे दूर करने की दिशा में भी महिलाएं पहल करें. फादर इग्नासियुस ने कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को सही शिक्षा दें. उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करें. क्योंकि शिक्षा के बदौलत ही समाज को आगे ले जाया जा सकता है. उन्होंने महिलाओं को एवं घर के बच्चों को भी प्रतिदिन प्रार्थना करने की अपील की.इस मौके पर बीरू भिखारियेट की सभा नेत्री सह जिप सदस्य सह विधायक की पत्नी जोसिमा खाखा ने सिमडेगा विधान सभा से भूषण बाड़ा को जिताने में सहयोग करने पर सभी लोगों के प्रति आभार जताया. उन्हों ने कहा कि सभी के सहयोग से ही सिमडेगा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्या़शी भूषण बाड़ा को जीत मिली है. बैठक में धर्मप्रांतीय कैथोलिक सभानेत्री सुशीला बड़ा, सुचिता जोजो, अनिता रानी तोपनो, फिलिसिता केरकेट्टा, रजनी कुल्लू, कर्मेला कुल्लू, जोसेफा कुजूर, जोसेफा कुल्लू , सुषमा लकड़ा, अनिमा बाड़ा, अनिमा कुजूर, क्लारा बा:, कतरिना, उर्सुला सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें