क्षेत्रवार जलापूर्ति योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
सिमडेगा. गर्मी को देख जिले के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं के माध्यम से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम क्षेत्रवार जलापूर्ति योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी को पेयजल संबंधित प्राप्त शिकायतों का ऑपरेशनल मोड में मेंटेनेंस कराने का निर्देश दिया. उन्होंने योजना के तहत चिह्नित सभी संवेदकों को गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए आमजनों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वैसी जलापूर्ति योजनाएं, जो वर्तमान में किसी कारणवश कार्य नहीं कर रही हैं. उन सभी जलापूर्ति योजनाओं को तत्काल ठीक करते हुए जलापूर्ति योजना का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिले वासियों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा प्रभावी तरीके से सभी जलापूर्ति योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी को तत्काल रूप से जिले की अलग-अलग पंचायतों में कनीय अभियंता व टीम को प्रतिनियुक्ति करने से संबंधित आदेश निकालने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नगर क्षेत्र अंतर्गत शहरी जलापूर्ति व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने की बात कही. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सिमडेगा, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी सिमडेगा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.