सिमडेगा.
विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. विधायक ने स्व इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. भूषण बाड़ा ने कहा कि गरीबी मुक्त भारत इंदिरा गांधी का एक सपना था. आज भी वह सपना साकार नहीं हो पाया है. सभी लोगों को भारत से गरीबी को मिटाने के लिए मिल कर काम करना चाहिए, ताकि उनके सपने को हकीकत में तब्दील की जा सके. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी एक मजबूत और दृढ़ इरादे वाली पीएम थी. यहीं कारण है कि आज भी उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. उनके कार्यकाल में कोई भी बाहरी ताकत हमारे देश की तरफ साजिश तक रचने की हिम्मत नहीं कर सका. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में पड़ोसी देश को नाकों चने चबाने पड़े थे. विधायक ने कहा कि आज जैसे देश के हालात हैं, अगर इंदिरा गांधी जीवित होती, तो शायद ऐसे हालात नहीं होते. इसका उदाहरण बांग्लादेश को आजाद कराने से मिलता है. उनके कार्यकाल में पार्टी का काफी विस्तार हुआ. उनके कार्यकाल में देश को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान मिली. इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया. मौके पर मो शमी आलम, सुनील सिंह, शकील अहमद, मो इम्तियाज, मो अरमान, तनवीर खान, मो अरशद, मो अमजद, मो अफजल आदि उपस्थित थे.कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती
सिमडेगा.
जिला कांग्रेस ने द्वारा इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1975 में बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन व गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठना था. उन्होंने हरित क्रांति लागू की, जिसने भारत के कृषि क्षेत्र में क्रांति ला दी. बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंकिंग प्रणाली में सुधार लाया. कहा गया कि इंदिरा गांधी देश के लिए कई ऐसे कार्य किये, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में पीसीसी डेलिगेट्स प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप लकड़ा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कॉर्डिनेटर दिलीप तिर्की, शिशिर मिंज, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, खुशी राम कुमार, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील मिंज, विजय बड़ाइक, अशफाक आलम, पूनम एक्का, रंधीर रंजन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है