My Mati: झारखंड (Jharkhand News) के सिमडेगा जिला (Simdega District) का छोटा सा प्रखंड है कोलेबिरा. प्रकृति की गोद में बसा है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. इसी इलाके का सक्षम तिवारी (Saksham Tiwari) संगीत की दुनिया का उभरता सितारा है. अभी सक्षम की उम्र सिर्फ 14 साल है. उसकी सुरीली आवाज का जादू कोलेबिरा से निकलकर ऑस्ट्रेलिया और फिजी तक पहुंच गया है.
सक्षम तिवारी 25 दिन के सफर पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport Ranchi) से शनिवार को ऑस्ट्रेलिया व फिजी के लिए रवाना हो गया. वहां तराना इंटरनेशनल (Tarana International) के बैनर तले टीनएज रॉक स्टार शो (Teenage Rock Star Show) में अपना जलवा बिखेरेगा. अब तक सक्षम ने कोलकाता, मुंबई, झारखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार समेत कई राज्यों में प्रस्तुति दी है. 150 शहरों में उसके कार्यक्रम हो चुके हैं.
Also Read: झारखंड के कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी का दावा, बोले- मुझे भी मंत्री पद के साथ मोटी रकम का मिला था ऑफर
सक्षम तिवारी ने 150 से अधिक लाइव शो किये हैं. वॉयस ऑफ झारखंड रेडियो सिटी जेके इंटरनेशनल का विनर रह चुका है. सा रे गा मा लिटिल चैंप्स सुपरस्टार सिंगर (Sa Re Ga Ma Little Champs Super Star Singer) के मुंबई ऑडिशन में भाग ले चुका है. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी एक से बढ़कर एक संगीत सक्षम ने पेश की है. सावन के महीनों में अपनी सुरीली आवाज का जादू दूरदर्शन चैनल में बिखेरने पर खुब वाहवाही लूटी.
रामरेखा महोत्सव में सिमडेगा के तत्कालीन उपायुक्त विजय कुमार और एसपी राजीव रंजन के प्रयास से बड़े कलाकार श्रद्धा दास, मालिनी अवस्थी, पूजा भट्ट, अनूप जलोटा के साथ मंच साझा कर अपनी गायकी से सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया. यूट्यूब चैनल में भी सक्षम के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सक्षम ने 4 वर्ष की उम्र में ही अपने मामा, जो स्टेज सिंगर थे, से प्रेरित होकर संगीत की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत ऑर्केस्ट्रा में गाने से की. माता निशा तिवारी तथा पिता उपेंद्र तिवारी ने भी सक्षम को गायिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. सक्षम को मंच मिलता गया. वह आगे बढ़ता गया.
क्षेत्रीय भाषा में भी उसके गाने की डिमांड बढ़ती गयी. बता दें कि सक्षम बांग्ला, भोजपुरी, हिंदी, नागपुरी के साथ-साथ और कई भाषाओं में गीत गाता है. यूट्यूब में सक्षम का गाना अपलोड होने पर इंटरनेशनल तराना के ऋषिकेश करण ने उससे संपर्क किया. सक्षम के गानों से प्रभावित होकर ऋषिकेश करण ने अपने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर सक्षम को गाने का मौका दिया है.
तराना से 14-16 देशों के संगीत प्रेमी जुड़े हैं. धीरे-धीरे इस प्लेटफॉर्म पर भी सक्षम की मांग बढ़ती गयी. सक्षम 16 से 19 सितंबर के बीच फिजी में और 24 सितंबर व 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में तराना इंटरनेशनल टीनएज रॉक स्टार शो में भाग लेकर रॉक स्टार बनने जा रहा है. फिजी में इंडियन हाई कमीशन उन्हें सम्मानित करेगा.
रिपोर्ट- रविकांत साहू