सिमडेगा.
भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री केदार कश्यप, विस संरक्षक रंजन कुमार पटेल, कोलेबिरा विस प्रभारी मुनेश्वर साहू, संगठन प्रभारी बबन गुप्ता, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, पूर्व विधायक निर्मल बेसरा, उपाध्याय पाणिग्राही, ह्यूम सिंह मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर राज्य मंत्री केदार कश्यप समेत अन्य अतिथियों को गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. मौके पर केदार कश्यप ने कहा आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता हैं. सिमडेगा जिले के दोनों विस जीतने के लिए हम सभी माइक्रो लेबल तक काम करें. इस बार सिमडेगा के साथ-साथ इतिहास रचते हुए कोलेबिरा विधानसभा में भी जनता भाजपा को जितायेगी. कहा कि कांग्रेस व जेएमएम जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. झूठे वादे कर सत्ता में आयी हेमंत सरकार को जनता गद्दी से उखाड़ फेंकेगी. महागठबंधन सरकार ने कभी जनता के हित में काम नहीं किया है, जिससे क्षेत्र का विकास नगण्य है. भाजपा के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति थी. हेमंत सोरेन की सरकार में जनता दुखी है. उपद्रवियों का बोलबाला चल रहा है. उन्होंने जिला, मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ समेत पन्ना तक पूरी दृढ़ता के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को कार्य करने की बात कही. रंजन कुमार पटेल ने कहा कि जिले के दोनों विधानसभा में भाजपा का परचम लहराना है. कहा कि भाजपा स्वच्छ विचारधारा की पार्टी है, जिसे जनता भी भली-भांति जानती है. बबन गुप्ता ने भाजपा के पदधारी व कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का बूथ स्तर तक क्रियान्वित करने की बात कही. मुनेश्वर साहू ने कहा वोट प्रतिशत बढ़ाना है. लक्ष्य निश्चित है और भाजपा की जीत तय है. पूर्व विधायक निर्मल बेसरा ने कहा कि भाजपा परिवार को हिम्मत नहीं हारनी है. अगर झारखंड राज्य से हेमंत सरकार को नहीं हटाया गया, तो बंगाल जैसे हालात हो जायेंगे. पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि दोनों विधानसभा हमें जीतना है. संकल्प लेकर चलें कि भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेंगे. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. मौके पर 60 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के पदाधिकारियों ने भाजपा का पट्टा पहना, कमल फूल का बैच लगा और कलम भेंट कर स्वागत किया. संचालन जिला महामंत्री दीपक पुरी ने किया. बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है