सिमडेगा.
कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार के तत्वावधान में फुलवाटांगर जंगल के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर ग्रामीणों को जंगल की रक्षा के संकल्प दिलाया. वहीं कुरडेग प्रखंड के करमडीह टोंगरीटोली व कदमटोली में भी ग्रामीण के साथ मिलकर पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प लिया गया. प्रभात कुमार ने कहा जंगल हमारी मां है. जंगल को हर हाल में बचाना है. जंगल के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. प्रभात कुमार ने कहा जंगल की रक्षा के लिए हर आदमी को आगे आना होगा. जंगल बचाने की मुहिम में ऊषा कुमारी, देवती देवी, धनेश्वरी देवी, कमला देवी, पद्मनी देवी, उर्मिला देवी, देवंती कुमारी, लक्ष्मी देवी, सनियारी देवी, दीपिका देवी, खुशबू कुमारी, रजनी देवी, रोहन महली आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है