सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रथम सत्र की परीक्षाफल का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद, प्राचार्य पीएल केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुआ. विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है. हम शिक्षा को मात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने तक सीमित नहीं रखते, बल्कि छात्रों के नैतिक और जीवन कौशल के विकास पर भी बल देते हैं. विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कक्षा आठ से 10 तक के छात्रों के लिए निःशुल्क ट्यूटोरियल कक्षाओं की घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.प्राचार्य पीएल केरकेट्टा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता उनके मेहनत और शिक्षकों व अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बच्चा अपनी प्रतिभा को पहचान सके और उसमें निखार ला सके. कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. नर्सरी में अथेप्स, एलकेजी में कोमल शर्मा, यूकेजी में माही कुमारी, कक्षा 1 में अभिश्री जैन, कक्षा दो में नयाशा कुमारी, कक्षा तीन में मोहम्मद साकिब राज, कक्षा चार में बेबी गोयल एवं कक्षा पांच में आयुष कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है