20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव में स्थापित करना है रामराज: जिलाध्यक्ष

जलडेगा में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया

जलडेगा में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया

सिमडेगा.

जलडेगा स्थित पंच देवालय मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति के तत्वावधान में विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महाप्रसाद सिंह ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा 1964 में जब देश में भयावह स्थिति थी. जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच का भ्रम फैला था, तब सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए विहिप की स्थापना की गयी. इसका उद्देश्य सभी को संगठित कर धर्म, संस्कृति व पुरातन सभ्यता व पूर्वजों के विरासत को बचाने का था. कहा कि प्रत्येक गांव में रामराज स्थापित करना है. इसके लिए एक गांव एवं परिवार के सोच के साथ चलना है. वर्तमान समय में हिंदुओं को राजनेताओं द्वारा सत्ता सुख के लिए महत्वाकांक्षी बनाया जा रहा है. जनजाति समाज को विभिन्न हिस्सों में बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इसका एक कारण है कि हमारे समाज में कुछ जगहों पर छुआछूत की भावना है. ऐसे में विधर्मियों द्वारा धर्मांतरण करवाया जा रहा है. मौके पर विहिप झारखंड प्रांत मार्गदर्शक मंडल के संयोजक स्वामी कृष्णा चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज द्वारा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्य व सनातन संस्कृति और उनके विचारधाराओं को मानने तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया गया. इधर, जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने हिंदू हेल्पलाइन नंबर 9122535108 जारी करते हुए कहा कि किसी प्रकार के हिंदू समुदाय के लोगों को होने वाली समस्याओं पर वह अपनी बातों को इस नंबर के माध्यम से रख सकते हैं, ताकि उनकी समस्याओं को सामाजिक स्तर पर समाधान किया जा सके. मौके पर उपाध्यक्ष अघना खड़िया, किरण चौधरी, अभिषेक कुमार, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, बजरंग दल संगठन मंत्री अमित कुमार गोयल, प्रखंड मंत्री संतोष मिश्रा, सुभाष साहू, भोला साहू, जयंती देवी, रामदेव साहू, दिलेश्वर साहू, बसंत साहू, रामावतार अग्रवाल, महेश्वर दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें