25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में भीषण सड़क हादसा, स्कूल से लौट रहे दो छात्रों की मौत, तीन घायल

सिमडेगा में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमडेगा- तामड़ा मुख्य पथ टभाडीह पालामाड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में कुल दो बच्चों की मौत की खबर है वहीं तीन बच्चे घायल है.

सिमडेगा, मो इलियास. सिमडेगा में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमडेगा- तामड़ा मुख्य पथ टभाडीह पालामाड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में कुल दो बच्चों की मौत की खबर है वहीं तीन बच्चे घायल है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र संत मैरिज इंटर कॉलेज के है. मिली जानकारी के अनुसार, कुंजनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव का पुत्र साजन यादव अपने कार में दोस्तों के साथ स्कूल गया था.

अनियंत्रित होकर कार सड़क के नीचे खेत में पलट गयी

बताया जा रहा है कि वो अपने चार दोस्त कुंजनगर निवासी मुन्ना साहू का पुत्र साहिल साहू, सुदर्शन राम का पुत्र चंद्रकांत राम, अजय साहू का पुत्र विवेक कुमार और जय प्रकाश केरकेट्टा का पुत्र अनीस केरकेट्टा के साथ संत मैरिज स्कूल सामटोली गये थे. स्कूल के बाद सभी कार से तामड़ा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में टभाडीह पालामाड़ा पुल के निकट अनियंत्रित होकर कार सड़क के नीचे खेत में पलट गयी. इस घटना कार में सवार पांचों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: झारखंड के इन गांवों में कोई नहीं करना चाहता है शादी, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया

स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में कुंजनगर निवासी अनीस केरकेट्टा की मौत हो गयी. वहीं, अन्य चार छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, रिम्स पहुंचने के क्रम में विवेक कुमार की मौत रास्ते में ही हो गयी. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में परिजनों एवं लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर डीईओ एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और छात्रों की स्थिति की जानकारी ली. बता दें कि सभी घायलों का इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें