13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अब्दुल हमीद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

पहले दिन खेले गये कुल आठ मैच

सिमडेगा.

शहर के खैरनटोली में तीन दिवसीय परमवीर शहीद अब्दुल हमीद स्मृति डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज शनिवार की रात हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी , विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना, जिला सचिव मो शफीक खान उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन कुल आठ मैच खेले गये. मौके पर विधायक श्री कोंगाड़ी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन काफी सराहनीय है. डे-नाइट प्रतियोगिता खिलाड़ियों में जोश भरने का काम करता है. साथ ही प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आती हैं. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम कर रही है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि वह आगे बढ़ कर ऊंचाइयों को छू सकें. कहा कि सरकार अच्छे खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है. सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें तथा लगातार आगे बढ़ते रहें. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

ए टीम व सी ग्रुप ने खिताब पर जमाया कब्जा

बानो.

संत थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बानो में बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार ग्रुप में बांटा गया था. बालक वर्ग के फाइनल मैच में ए टीम ने बी टीम को 1-0 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मैच में सी ग्रुप ने डी ग्रुप को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी. जूनियर बालक वर्ग में ए टीम ने बी टीम को 2-0 से हराया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जगदीश बागे ने कहा कि खेल से सिर्फ मनोरंजन नहीं होता है, बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है. खेल के माध्यम से आप अपना जीवन संवार सकते हैं. मौके पर बेहतर प्रदर्शन के लिए नितिन भुइंया, एंजेला तोपनो, साहिल लोहरा, एलिना तोपनो को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रिंसिपल फ्रांसिस टेटे, पादरी दुलार बा, परशुराम सिंह, सुनीता, सोशन, सुनीता आदि उपस्थित थे.

फुटबॉल प्रतियोगिता दो अक्तूबर से

बानो.

प्रखंड के सिकोरदा में रौतिया समाज के तत्वावधान में शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह स्मृति तीन दिवसीय बालक-बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन दो अक्तूबर से किया गया है. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. यह जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि प्रवेश शुल्क 2100 रुपये रखा गया है. 26 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर नामांकन करा सकते हैं.

केतुंगाधाम ने खिताब पर कब्जा जमाया

बानो.

प्रखंड के जलडेगा में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ. फाइनल मैच सारूबेड़ा बनाम केतुंगाधाम के बीच मैच खेला गया, जिसमें केतुंगाधाम ने 1-0 जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि अजीत तोपनो ने फाइनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. समिति के सदस्यों ने अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारा जिला खेल की नर्सरी है. आप सभी खेल को सद्भावना के साथ खेलें और जिले का नाम रोशन करें. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी, जर्सी व शील्ड, दूसरे स्थान पर आनेवाली टीम को छोटा खस्सी, जर्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रमोद साहू, फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष फिरू बड़ाइक, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, सचिव ज्योतिष सुरीन, निशांत सुरीन शांतियल सुरीन, जीतनाथ सिंह, संतू सिंह, एरोज सुरीन, संतोष लोहरा आदि उपस्थित थे.

बीकेटी की टीम ने जीता खिताब

सिमडेगा.

प्रखंड के बेड़ाहोजेर स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच ब्लैक टाइगर महाबुवांग व बीकेटी टीम के बीच खेला गया, जिसमें बीकेटी की टीम 2-1 विजयी रही. विजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मंच का उदघाटन किया. मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष हरदुगन बारला, सचिव नयमन गुड़िया, सदस्य विलकन बगरैला, कोमल जोजो, हरदुगन तोपनो, सोशन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें