14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सिमडेगा धर्म परिवर्तन मामले में सोनी मिंज ने कहा- विधायक भूषण बाड़ा पर लगे आरोप बेबुनियाद

सिमडेगा में कांग्रेसी विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर सोनी मिंज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिमडेगा के कांग्रेसी विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है.

Simdega News: सिमडेगा में कांग्रेसी विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर सोनी मिंज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिमडेगा के कांग्रेसी विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है. अगर विधायक ने अनुप भारती पर धर्म परिवर्तन कराने के लिये दबाव बनाया तो उन्होंने डीसी को क्यों नहीं आवेदन दिया. उनके स्थान पर संचिता एक्का क्यों दी आवेदन. सोनी मिंज ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से पालकोट निवासी अनूप भारती व उसके बीच का है. सोनी मिंज ने कहा कि पालकोट की संचिता एक्का व अनुप भारती के द्वारा उसे मानसिक रूप से पूरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. दोनों के बीच रिश्तों को लेकर भी सोनी मिंज ने गंभीर आरोप लगाये हैं.

अनुप भारती ने दिया नौकरी का प्रलोभन

सोनी मिंज ने बताया कि नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर अनुप भारती ने 2014 में कोर्ट मैरिज कर लिया. कोर्ट मैरिज करने के बाद शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने की का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरदस्ती रहने भी लगा. इसी क्रम में वे गर्भवती भी हो गयी. इसके बाद अनुप भारती के द्वारा दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी कराया गया. नौकरी दिलाने के नाम पर सोनी का पुरा शैक्षिणक प्रमाण पत्र भी अनुप भारती ने अपने पास रख लिया.

मारपीट किये जाने के बाद वह पाकरटांड़ अपने घर आ गयी

सोनी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी किया जाने लगा. इसके बाद सोनी मिंज पालकोट छोड़कर अपने घर पाकरटांड़ आ गई. इसके बाद से उन दोनों के बीच संबंध पूरी तरह से खत्म हो गया. सोनी मिंज ने बताया कि 2017 में उसके रिश्ते की बात चल रही थी. इसकी जानकारी होने पर 2 जनवरी 2018 को संचित एक्का, अनुप भारती सहित अन्य लोग भी पाकरटांड़ पहुंचे तथा उसे जबरण अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे. इसकी जानकारी होने पर तत्कालीन मुखिया भूषण बाड़ा सहित गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तथा पाकरटांड़ थाना को घटना की सूचना दी गई थी.

पुलिस के सामने अनुप भारती के साथ जाने से किया था इंकार

पाकरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को अपने कब्जे में लेकर सिमडेगा थाना ले आई थी. सिमडेगा थाना में सोनी मिंजने अनुप भारती के साथ जाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद रश्मि संचिता, अनुप भारती सहित अन्य लोगों ने एक बांड लिखकर भविष्य में सोनी मिंज को किसी तरह से परेशान नहीं करने की बातें कही थी. सोनी मिंज ने बताया कि इसके बावजूद अनुप भारती और रश्मि संचिता एक्का के द्वारा परेशान किया जा रहा है.

2018 में तलाक के लिये सोनी ने दिया है कोर्ट में आवेदन

इधर सोनी मिंज ने बताया कि सिमडेगा कोर्ट में 2018 में ही उसके द्वारा 14/18 के तहत तलाक के लिये भी केश फाईल किया है. यह भी कहना है कि समय-समय पर अलग-अलग झूठा आरोप लगाकर रश्मि संचिता एकता के द्वारा उन पर और उनके परिवार के ऊपर केस भी किया गया. इसी क्रम में भूषण बाड़ा के ऊपर भी एक केस किया गया. इधर हाल ही में रश्मि संचिता ने गुमला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके राखी भाई अनुप भारती को विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. सोनी मिंज ने पत्रकारों से कहा कि जब अनुप भारती से तलाक लेने के लिये उन्होंने 2018 में ही कोर्ट में केश किया किया गया है तो इसके बाद शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराने का मामला कहां से आ गया. उन्होंने कहा भी कहा कि अनुप भारती पर जब धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा था तो उन्होंने स्वयं ही क्यों नहीं आवेदन दिया. उनके बदले संचिता एक्का क्यों अवेदन दी.

कई वैकेंसी नहीं भर सकी

सोनी मिंज ने पत्रकारों का यह भी बताया कि पूरा शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी अनूप भारतीय अपने पास रखे हुए है. इधर कई वैकेंसी झारखंड सरकार के द्वारा निकाला गया. किंतु प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण वे वैकेंसी नहीं भर सकी. सोनी मिंज ने कहा कि अनुप भारती ने मेरा पुरा जीवन बरबाद कर दिया. सोनी ने पत्रकारों के माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें