सिमडेगा.
बोलबा प्रखंड के बेहरीनाबासा में झारखंड पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का मौजूद थे. मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र की जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. लेकिन परेशान जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी ही क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर सकती है. धर्म के नाम पर गंदी राजनीति करने वाले नेताओं को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि झापा के रहते किसी भी धर्म को कोई खतरा नहीं होगा. सभी को अपने अपने धर्म, संस्कार, संस्कृति, परंपरा को भव्य तरीके से मनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम को संदेश एक्का, मतियस बागे आदि ने भी संबोधित किया. संचालन जोन तिर्की ने किया. मौके पर ललन प्रसाद, हर्ष बारला, क्लेमेंट एक्का, लाजरूस कुल्ला, मार्टिन, अगुस्तीन कुल्ला,प्रमोद खेस, अमूष मिंज, शशि टोप्पो, बिरसा मांझी, सहदेव, किरण बा, अमृत चिराग तिर्की, धाम लुगुन, जोसेफ, मगरिता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है