15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भीक होकर मतदान करें मतदाता : डीसी

उपायुक्त व एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सिमडेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने राजकीय उत्क्रमित मवि, रिगड़ी, स्वामी श्रद्धानंद मवि, टैंसरा व संत मार्क्स उवि, बानाबिरा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र में बिजली, पानी व शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. रिगड़ी मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया गया कि चापानल से बहुत खराब पानी निकलता है, जिस पर उपायुक्त ने पानी की बेहतर सुविधा बहाल करने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों संग बैठक कर मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र में शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं को बताया कि वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र जाने के लिए छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की जायेगी. इधर, पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को स्वतंत्र व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत हो, तो 1950 नंबर पर सूचना देने की बात कही. कहा कि किसी के बहकावे व किसी के दबाव में मतदान न करें अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से करें. स्वामी श्रद्धानंद मवि, टैंसरा मतदान केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने टैंसरा गांव के मतदाताओं से पंचायत भवन में बैठक की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को मतदाता मार्गदर्शिका पत्रिका दी गयी. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि जिस किसी का भी मतदाता सूची में नाम है और एपिक कार्ड नहीं है, तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 प्रकार के कार्ड में से किसी भी एक कार्ड का प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं. मुखिया ने बताया कि पानी, बिजली व शौचालय सभी व्यवस्था दुरुस्त है. निरीक्षण में पाया गया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाया गया रैंप टूटा हुआ है, जिसे समय पर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. इस बीच उपायुक्त व एसपी ने गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए 13 नवंबर को मतदान करने की बात कही. मौके पर मुखिया अनिल उरांव, सदर सीओ इम्तियाज अहमद, मुफस्सिल थाना प्रभारी व गांव के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें