17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दिन सिमडेगा में जंगली सूअर ने मचाया आतंक, हमले में एक की मौत

सूअर के हमले से गांव में पूरी तरह से अपरा तफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. जंगली सूअर के आतंक के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. लोगों में भय और दहशत का माहौल है.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के पिथरा गांव में जंगली सूअर ने आज सुबह-सुबह ग्रामीणों पर हमला कर दिया. गांव वाले होली की तैयारी में जुटे ही थे कि गांव में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूअर के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

कैसे घटी घटना

मंगलवार (26 मार्च) को सुबह में ग्रामीण अपने कामों में व्यस्त थे. इसी बीच, जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले के कारण एक व्यक्ति निकोलस की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

घटना से गांव में फैली दहशत

सूअर के हमले से गांव में अफरातफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. जंगली सूअर के आतंक के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक महिला की हालत गंभीर है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

लोगों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने को कहा

बताया गया है कि जंगली सूअर गांव में घूम-घूम कर लोगों को निशाना बना रहा था. लोगों ने वन विभाग से तत्काल इस दिशा में कार्रवाई कर जंगली सूअर को पकड़ने की मांग की. वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की.

घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर जंगली सूअर के हमले में घायल ग्रामीणों का हालचाल लिया. अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर इलाज का सीएस को निर्देश दिया. वहीं, घायलों के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.

ये लोग भी घायलों से मिलने पहुंचे

मौके पर जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, लीला नाग, विधायक प्रतिनिधि अरविंद लुगून, डॉ इम्तियाज अहमद व अन्य उपस्थित थे.

जंगली सूअर के हमले में एक की हुई मौत : विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया जंगली सूअर के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हुए हैं. मृतक ग्रामीण में पिथरा लेदन टोली निवासी फूलजेम्स किंडो है. घायलों के नाम अमित किड़ो, संजय कुजूर, मनोज टोप्पो, निकोदिम टोप्पो, ललित कुजूर, माईकल डुंगडुंग हैं.

4 घायलों को किया गया रिम्स रेफर

घायल ग्रामीणों में अमित किड़ो, संजय कुजूर, मनोज टोप्पो, निकोदिम टोप्पो को रिम्स रेफर कर दिया गया है. विधायक ने वन विभाग को मृतक एवं घायल ग्रामीणों के परिजनों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया. इसके बाद विभाग ने महज 2 घंटे के अंदर मृतक एवं घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया.

वन विभाग ने दी आर्थिक मदद

सिमडेगा वन विभाग के द्वारा जंगली सूअर द्वारा घटित घटना पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त किया गया है. डीसी और डीएफओ के निर्देश पर रेंजर शंभु शरण चौधरी ने मृतक के परिजनों को तत्काल मदद के रूप में 10,000 रुपए दिए. घायलों के बेहतर इलाज के लिए भी दोनों घायल के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें