25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: महिला की बेरहमी से हत्या, चेहरा ईंट-पत्थर से कूचा, डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी नहीं मिली सफलता

महिला की हत्या का उद्भेदन करने के लिए पुलिस के द्वारा रांची से डॉग स्क्वॉयड की टीम मंगाई गई, किंतु डॉग स्क्वॉयड की टीम अपराधियों तक पहुंचने में असफल रही. इसके बाद घटना स्थल से पुलिस ने शव को उठाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सिमडेगा, रविकांत साहू. सिमडेगा सदर थाना के गरजा के निकट शंख नदी जाने वाली डांड़टोली के रास्ते में झाड़ी में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना शनिवार को अहले सुबह ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने तत्काल थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. अपराधियों ने महिला की हत्या करने के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिये ईंट और पत्थर से चेहरे को कुचल दिया. चेहरा कुचल जाने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस व आसपास के ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी.

डॉग स्क्वॉयड भी हुआ असफल

महिला की हत्या का उद्भेदन करने के लिए पुलिस के द्वारा रांची से डॉग स्क्वॉयड की टीम मंगाई गई, किंतु डॉग स्क्वॉयड की टीम अपराधियों तक पहुंचने में असफल रही. इसके बाद घटना स्थल से पुलिस ने शव को उठाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को सुरक्षित रखा गया है. घटना स्थल से एक लाल रंग का हेलमेट बरामद हुआ है. घटना स्थल के पास महिला और अपराधी के बीच काफी गुत्थम-गुत्थी हुई है. इसके निशान देखे गए हैं. घटना स्थल पर एक बाइक के चक्के का निशान भी देखा गया है.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, 6 आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

महिला की पहचान छिपाने की कोशिश

एक अनुमान के मुताबिक अपराधी महिला को अपनी बाइक पर बैठा कर शुक्रवार की रात डांड़टोली पहुंचा. घटना स्थल के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान में दोनों रुके. यहां पर किसी बात को लेकर दोनों के अनबन हुई. इस दौरान अपराधी ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. अपराधी अर्द्ध निर्मित मकान से कुछ दूर तक घसीटते हुए महिला को झाड़ियों के बीच ले गया. इस दौरान महिला ने अपराधी से अपने को बचाने की कोशिश की, किंतु वह सफल न हो सकी. महिला की मौत हो जाने के बाद भी अपराधी ने महिला की पहचान छुपाने के लिए ईंट व पत्थर से चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया.

Also Read: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी का प्रभार ग्रहण कर बोले आरयू के वीसी प्रो अजीत कुमार सिन्हा, ये होगी प्राथमिकता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें