13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में जंगली जानवर के हमले से युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर

डाॅक्टर अभिषेक राज के प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक रसिकन जोजो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ठेठईटांगर: सिमडेगा जिले में थाना क्षेत्र के कुटनिया केवार जंगल में जंगली जानवर के हमले से एक युवक घायल हो गया. घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार दुमकी पंचायत के कुटनिया धनवारटोली निवासी रसिकन जोजो, हेरमन जोजो व तुरतन जोजो बुधवार को लगभग तीन बजे अपने गाय व बैल को खोजने के लिए घर से लगभग एक किमी दूर केवार पहाड़ जंगल में गये. तुरतन जोजो ने बताया कि वे लोग मवेशी को खोज रहे थे, तभी अचानक जंगल से एक जानवर निकल हेरमन जोजो पर हमला कर दिया, तभी हेरमन जोजो को बचाने के लिए रसिकन जोजो हल्ला करते हुए आगे बढ़ा, तो जानवर ने रसिकन जोजो पर भी हमला कर दिया.

इस पर रसिकन जोजो ने अपने दोनों हाथों से बचाव करते हुए उससे भीड़ गया. इस क्रम में हिम्मत दिखाते हुए अपने साथी को बचाने के लिए तुरतन जोजो ने जानवर के सिर में ताबड़तोड़ मारने लगा. अपने पर भारी पड़ता देख जानवर वहां से भाग निकला. जानवर के हमले से रसिकन जोजो के दोनों हाथ, आंख, छाती, नाक और गाल में गंभीर जख्म हो गये. तीनों गांव लौट घायल रसिकन जोजो के पिता दयाधाम जोजो ने ठेठईटांगर भट्टी टोली निवासी मो नबाब को फोन से घटना की सूचना दी. इसके बाद प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल से संपर्क कर एंबुलेंस गांव भेज कर हमले में घायल लोगों को रेफरल अस्पताल लाया गया. डाॅक्टर अभिषेक राज के प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक रसिकन जोजो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Also Read: सिमडेगा में ओबीसी को नहीं मिला आरक्षण तो लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें