17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 ट्रेनें 17 दिन अलग-अलग तिथियों में रहेंगी रद्द

बिलासपुर रेल मंडल में एनआई वर्क 10 से, चार का रूट बदला

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

बिलासपुर रेल मंडल के खारसिया व रायगढ़ रेलखंड के बीच चौथी रेल लाइन को जोड़ने के लिए एनआइ वर्क होगा. जिसे लेकर 10 से 27 सितंबर तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे की 14 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में कई दिनों तक रद्द रहेंगी. जबकि चार एक्सप्रेस ट्रेनें बदली रूटों (10 से 22 सितंबर तक) से चलायी जायेंगी. जिसमें 12810 हावड़ा सीएसएमटी,12809 सीएसएमटी-हावड़ा, 12130 हावड़ा-पुणे व 12129 पुणे हावड़ा शामिल हैं, जो रायपुर, झारसुगुड़ा, टिटलागढ़ होकर जायेंगी.

रद्द रहने वाली ट्रेनें व तिथियां

18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27 सितंबर18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर

18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर

18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर

17008 डीबीजी-एससी एक्सप्रेस 10,13,17 व 20 सितंबर17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस 10,14,17 व 21 सितंबर

20828 संतरागाछी-जबलपुर 11 सितंबर20827 जबलपुर-संतरागाछी 12 सितंबर

20822 संतरागाछी-पूणे एक्सप्रेस 14 व 21 सितंबर20821 पूणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 व 23 सितंबर

22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 व 20 सितंबर22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 व 22 सितंबर

12870 हावड़ा-सीएसटीएम सितंबर 13 व 20 सितंबर12869 सीएसटीएम-हावड़ा सितंबर 15 व 22 सितंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें