26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के किसी नेता के पास विकास की सोच नहीं : सुदेश

चक्रधरपुर : आजसू का विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर के गोपीनाथपुर के चार मोड़ मैदान में आजसू पार्टी का चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और वक्ता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो थे. भारी बारिश के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंचे सुदेश ने कहा कि नया युवा नेतृत्व तैयार करने आये हैं. वर्तमान सरकार ने अपनी शक्ति का केवल राजनीतिक उपयोग किया. केंद्र सरकार ने कहा कि आरक्षण की सीमा बढ़ाई जा सकती है. लेकिन राज्य सरकार ने नहीं बढ़ाई. संयुक्त बिहार में सारे पद शिबू सोरेन परिवार के पास रहे, लेकिन विकास की सोच नहीं दिखी. झामुमो जनता की निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ सकती है. भत्ता देने का वादा किया था. इस पर चर्चा बंद है. अब कह रहे फिर से सरकार में लाओ एक लाख देंगे. झामुमो ने समाज को उलझाकर और छल कर सरकार बनायी है. झामुमो के किसी नेता के पास विकास की सोच नहीं है.

चक्रधरपुर मेरी राजनीतिक कर्मभूमि

सुदेश ने कहा मंईयां सम्मान योजना घोषणा पत्र में ही नहीं था. चंपाई सोरेन सरकार ने यह निर्णय लिया था और हेमंत सोरेन ने बदल दिया. हमने 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया. इसी से सम्मान होगा महिलाओं का. यहां सरकार में कोई व्यवस्था, दायित्व नहीं है. प्रधानमंत्री के साथ किसी खास मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कभी बात नहीं की. सरकारी कार्यालयों और खूंटों में विकास दिखाता है. छल से बहुमत लिया गया है, जिसे छीनकर लेना है. 8 तारीख को रांची बायोडाटा लेकर आएं. ऑनलाइन, ऑफलाइन डालें और हम सरकार को देंगे. हेमंत सरकार को 24 साल लगेगा 24 लाख आवेदनों पर आवास बनाने में. चक्रधरपुर मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है. आने वाला समय बताएगा कि यहां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आऊंगा. केवल वोट नहीं, जवाबदेही की राजनीति करनी है. वहीं, नजरुल हसन हाशमी और रामचन्द्र सहिस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

ये थे मौजूद

डॉ देवशरण भगत, प्रो सीताराम महतो, रविशंकर मौर्य, सत्यनारायण महतो, अमित महतो, नंदलाल बिरुवा, भूमिका मुंडा, लक्ष्मी मुंडा, कन्हैया सिंह, बिरसा मुंडा, हरिलाल महतो, रामलाल मुंडा, सचिन महतो, मनोज सिंह, सनातन प्रधान, दिनेश महतो, सत्यजीत प्रधान, सिद्धार्थ शंकर महतो आदि.

……………………….

नाकामी छिपाने को सरकार मंईयां सम्मान योजना लेकर आयी : सुदेश

गोइलकेरा.

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा के हाट बाजार में आजसू पार्टी का विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क के चलते झारखंड में विकास धरातल पर नजर नहीं आता. विकास होर्डिंग और खभे पर टंगे रह गये हैं. पांच साल पहले झामुमो ने चुनाव पूर्व जो घोषणाएं की थीं, वह धरातल पर नहीं उतरीं, अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार मंईयां सम्मान योजना लेकर आयी है. यह महिलाओं का सम्मान नहीं, सरकार का चुनाव खर्चा है. पांच लाख बेरोजगारों को हर साल नौकरी देने का वादा हवा हवाई ही रह गयी. सरकार के पास बेरोजगारी के आंकड़े तक नहीं हैं, युवाओं को ठगा गया है. ग्राम सभा और वनग्रामों को अधिकार देने के बजाय स्वशासन व्यवस्था के नाम पर छला जा रहा है. लोकसभा चुनाव में जमीन छीन लेने और संविधान को खतरा बताकर जनता में भय पैदा किया गया. सरकार झूठ का पुलिंदा है. इसी के सहारे लोकसभा में सिंहभूम सीट पर झामुमो की जीत हुई. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक चेतना की कमी है, जिसके चलते एक ही प्रत्याशी को जीत मिलती रही. लेकिन शहीद देवेंद्र माझी के ही सपनों को उनका परिवार पूरा नहीं कर पाया. कार्यक्रम में देवशरण भगत, अमित महतो, बिरसा मुंडा, दिलबर खाखा, रामचंद्र सहिस, रीना गोडसोरा, सिद्दार्थ शंकर महतो, संतोष महतो, शंकर सिंह मुंडारी आदि उपस्थित थे.

सीट शेयरिंग पर मिल बैठकर लेंगे निर्णय : सुदेश

वहीं, सुदेश ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवाल पर पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाजपा के साथ सीट शेयरिंग पर कहा कि मिल बैठकर निर्णय लिया जायेगा. सभी जगहों पर गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनका स्वागत है. उनके आने से कोल्हान में एनडीए मजबूत होगी. कुड़मी को एसटी का दर्जा देने के सवाल पर कहा कि समुदाय विशेष पर जो संघर्ष चला है, उस पर चर्चा की गयी है. समन्वय स्थापित कर उचित समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें