नोवामुंडी: शिशु मंदिर में बाल सदन के सदस्यों का हुआ चुनाव
नोवामुंडी.
नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय को सुचारू रूप से कार्य संपादन के लिए बाल सदन के सदस्यों का चुनाव हुआ. इसमें सेनापति पद के लिए अंजलि पोद्दार, मनीष पात्रो, आकाश बारिक, सह सेनापति पद के लिए अमित सावैयां, मधुस्मिता बेहरा, मंत्री पद के लिए पारस कुमार सिंह, राशि राउत, हर्ष प्रसाद, सह मंत्री पद के लिए शीतल बेहरा, मोनिका गौड़ व जिया खातून प्रत्याशी खड़े थे. कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया-बहनों ने चुनाव में सेनापति पद के लिए 149 वोट से अंजलि पोद्दार, सह सेनापति पद पर अमित सावैयां 148 वोट, मंत्री पद के लिए पारस कुमार सिंह को 140 वोट, शीतल बेहरा को 137 वोट मिले. कन्या भारती में सेनापति राशि राउत, सह सेनापति मोनिका गौड़ रहीं. वंदना विभाग में प्रमुख श्वेता कुमारी यादव, सह प्रमुख सोनाली बेहरा, सांस्कृतिक विभाग में प्रमुख केशव पोद्दार, सह प्रमुख आराध्या ठाकुर, चिकित्सा विभाग में प्रमुख उमंग कुमार साह, सह प्रमुख अभि प्रसाद, अल्पाहार विभाग में प्रमुख श्वेता कुमारी, सह प्रमुख में प्रतिमा चक्रवर्ती, स्वच्छता विभाग में प्रमुख आरुषि सिन्हा, सह प्रमुख पायल खातून, खोया पाया विभाग में प्रमुख संध्या कुमारी, सह प्रमुख रोहित यादव, सूचना एवं प्रसार विभाग में प्रमुख अणु कुमारी, सह प्रमुख श्रवण पांडेय, विद्युत विभाग में प्रमुख बिष्टु बोस, सह प्रमुख सारेन लोहार को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है