14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने दिया 400 पार का नारा, बूथों पर काम जरूरी : भाजपा

भाजपा के लोकसभा कार्यालय में शनिवार की शाम विधानसभा स्तरीय बैठक हुई.

भाजपा के लोकसभा कार्यालय में हुई विधानसभा स्तरीय बैठकप्रदेश संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिये वोट प्रतिशत बढ़ने के मूलमंत्र

चाईबासा.

भाजपा के लोकसभा कार्यालय में शनिवार की शाम विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर ने चाईबासा विधानसभा के शक्ति केंद्रों, सभी 284 बूथ कमेटी, मंडल कार्यालय के साथ संगठन सशक्तीकरण पर समीक्षा की. उन्होंने बूथों में भाजपा को पहले से मिले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ 370 वोट सभी बूथों में लाने के मूल मंत्र दिये. कर्मबीर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, जिसके लिए बूथों में काम करना है. प्रधानमंत्री के लाभार्थियों से मिलना है और उनसे मोदी के बारे में अपने प्रत्याशी गीता कोड़ा के बारे बात करना है.

मुद्दा विहीन इंडी गठबंधन :

वहीं, लोकसभा संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि भाजपा का संगठन 12 महीने संगठनात्मक कार्य में लगा रहता है. कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार हैं. इंडी गठबंधन वालों को एक महीना से ज्यादा समय लग गया, हमारे प्रत्याशी से लड़ने के लिए उम्मीदवार चयन करने में, वे भाजपा संगठन के साथ चुनावी रफ्तार से अकबकाये हुए थे. मुद्दा विहीन इंडी गठबंधन वाले मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं के सामने मजबूर नजर आ रहे हैं. उनके झूठे वायदे और काले करतूतों से पूरे राज्य की जनता वाकिफ ही चुकी है. एक तरह से उन लोगों ने हार स्वीकार लिया है. उधर, हमारी प्रत्याशी गीता कोड़ा के चिलचिलाती धूप व गर्मी की परवाह किये बिना विगत एक महीनों से पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान ने विपक्षियों को सकते में डाल दिया है. बैठक में जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर गीता बलमुचू, जवाहर लाल बानरा, बिपिन लागुरी, प्रताप कटियार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें