18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सदर अस्पताल में बेड फुल, घर से चारपाई ला इलाज करा रहे मरीज

चाईबासा. बरसाती बीमारियों के कारण अस्पतालों में लग रही कतार

– इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर, व्हील चेयर व फर्श पर हो रहा उपचार

– लोग वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफायड, डेंगू व चिकनगुनिया की चपेट में

प्रतिनिधि, चाईबासापश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दिनों लोग वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफायड, डेंगू व चिकनगुनिया की चपेट में आ रहे हैं. बरसाती बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीज बढ़ गये हैं. सदर अस्पताल चाईबासा में बेड फुल हो गये हैं. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को स्ट्रेचर, व्हील चेयर व बरामदे में फर्श पर सुलाकर उपचार किया जा रहा है. वहीं, बेड नहीं मिलने पर अब मरीज घर से चारपाई लाने को विवश हो गये हैं. मरीजों को चारपाई में सुला कर उपचार किया जा रहा है. मरीजों ने बताया कि अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर घर से चारपाई लेकर आये हैं.

कई मरीज जांच कराने के बाद घरों से करा रहे इलाज

दूसरी ओर, बेड फुल होने के कारण कुछ मरीज चिकित्सकों से जांच कराकर दवा लेकर घर लौट जा रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, मलेरिया, टायफायड व चिकनगुनिया से लोग ग्रसित हो रहे हैं. ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. प्रतिदिन करीब 300 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल के ब्लड जांच केंद्र व दवा केंद्र तथा चिकित्सक कक्ष में मरीजों की लंबी कतार लग रही है.

इमरजेंसी वार्ड में 10 अतिरिक्त बेड लगाये गये

अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या व बेड फुल होने की स्थिति में इमरजेंसी वार्ड में 10 अतिरिक्त बेड लगाये गये हैं. बताया कि ओपीडी स्थित एक कमरे में और अतिरिक्त बेड लगाये जा रहे है. वहां मरीजों को शिफ्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें