प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लैब से कंप्यूटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवान सिंकु ने दी. उन्होंने बताया कि 21 मई से विद्यालय ग्रीष्मावकाश चल रहा है, जो 8 जून को खुलेगा. बीते 26 मई को शिक्षा विभाग रांची द्वारा भगवान सिंकु को मोबाइल के माध्यम से उन्हें सूचना दी गयी कि 12 बजे तक स्कूल पहुंचें व कंप्यूटर लैब खोल कर रखें. चाईबासा से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आपके यहां पहुंचकर कुछ काम करेंगे. प्राप्त निर्देशानुसार, प्रधानाध्यापक 26 मई को जब स्कूल पहुंचे, तो जिले से आए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व टेक्नीशियन विद्यालय के बाहर खड़े मिले. जैसे ही वे सभी विद्यालय में प्रवेश किये और कंप्यूटर लैब के पास पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे से होते हुए वेंटिलेशन तक कीचड़ से सने पैरों के निशान हैं व वेंटिलेशन टूटी हुई है. जब दरवाजा खोलकर सभी अंदर गये, तो कंप्यूटर लैब से तीन कंप्यूटर व उनसे जुड़ी अन्य सामग्री गायब मिलीं. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने ग्रामीण मुंडा व थाने को मामले की सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है