प्रतिनिध, चाईबासा
मंझारी प्रखंड के गांगीमुंडी गांव में जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से 91 लाख की लागत से बन रहा चेकडैम का कार्य विगत मार्च माह से बंद है. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह में चेकडैम के कार्य को शुरू नहीं करने की स्थिति में सभी ग्रामीण लघु सिंचाई विभाग का घेराव करेंगे.ग्रामीणों ने बताया कि चेकडैम का निर्माण कार्य चाईबासा के एक संवेदक के द्वारा किया जा रहा है. चेकडैम के निर्माण के लिए उपयोग में आने वाले बोल्डरों को अगल-बगल के खेतों में गिरा दिया गया है, जिससे खेती करना भी मुश्किल हो रहा है. चूंकि अभी खेती का समय है और खेतों में बोल्डरों के रहने से आर्थिक नुकसान हो रहा है. समय पर इस डैम के पूर्ण होने से किसानों को लाभ भी मिल पाता. जिप सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उपायुक्त को मामले से अवगत कराया जाएगा, ताकि बंद पड़ा चेकडैम का निर्माण कार्य समय पर संवेदक द्वारा पूर्ण किया जा सके. मौके पर सिंगराय कुंकल, दुर्गा कुंकल, नर्गिस कुंकल, केरसे कुंकल, रेंगो मुंदुइया, कोलाए कुंकल, लखींद्र कुंकल, ज्योतिष सावैंया, दुसरु गोप, जामदार कुंकल, रमेश कुंकल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है