चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल के 12वीं बोर्ड साइंस का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. स्कूल के 175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. विद्यालय की छात्रा दीपिका रानी नाग 93.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. प्रणिता मिश्रा 91.8 प्रतिशत व अनुग्रह भेंगरा 91.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टॉपर रहे. आयुष सिंह 91.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय टॉपर रहा. विज्ञान में दीपिका रानी नाग-93.2 प्रतिशत, प्रणिता मिश्रा 91.8 प्रतिशत, अनुग्रह भेंगारा 91.8 प्रतिशत, आयुष सिंह-91.4 प्रतिशत, रवि शंकर महतो 90 प्रतिशत, सौरांघशु घोष 88.6 प्रतिशत, जयकुमार महतो 87.4 प्रतिशत, प्रिंस केराई 86.8 प्रतिशत, मनीषा कुमारी 84.6 प्रतिशत, कीर्ति सवैयां 83.6 प्रतिशत, अपराजिता सामड 82.4 प्रतिशत रहे. कला संकाय में विद्यालय के 10 टॉपर्स : संचिता महतो 91.8 प्रतिशत, जयदीप राय 89.4 प्रतिशत, जयता सरकार 88.2 प्रतिशत, प्रिया बोयपाई-87.4 प्रतिशत, निर्मल पालित बक्शी 86 प्रतिशत, यू अमीषा 83 प्रतिशत, प्याली सिंह 82. प्रतिशत, सागर मुंडरी 81.2 प्रतिशत, आदिति महतो 80.4 प्रतिशत, रिचा तृप्ति बाबा 79.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में जगह बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है