18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी : मिस्त्री को 588 व हेल्पर को 422 रुपये मजदूरी देने के विरोध में प्रदर्शन

चेबरोक्स ठेका कंपनी में कम मजदूरी व बंद ओवर टाइम ड्यूटी को लेकर मजदूरों ने विरोध किया. जिसे त्रिपक्षीय वार्ता का सुलझाया गया.

प्रतिनिधि, नोवामुंडी

नोवामुंडी के संग्रामसाई कैंप में क्वार्टर निर्माण की जिम्मेवारी लिए चेबरोक्स ठेका कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने गुरुवार को बढ़ी हुई मजदूरी दर को लागू करने व दो दिनों से बंद ओवर टाइम ड्यूटी फिर से बहाल करने की मांग को लेकर मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद टिकट पंचिंग पर रोक लगाने से भी मजदूर काफी नाराज थे. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों से पूछताछ करने पर बताया कि राज्य सरकार ने इसी साल 11 मार्च के दिन मिस्त्री की 591 रुपये व हेल्पर के लिए 468 रुपये मजदूरी दर में बढ़ोतरी की है. चेबरोक्स ठेका कंपनी मिस्त्री को 588 व हेल्पर को 422 रुपये दर से मजदूरी भुगतान करती है. मजदूरों को प्यास लगने पर पानी पीने के लिए भी छोड़ा नहीं जाता है. वहीं, मुख्य गेट पर सुबह हाजरी पंचिंग के समय सुबह देर होने पर उन्हें ड्यूटी नहीं करने दी जाती है. इसे लेकर मजदूर सुबह साढ़े सात बजे से मुख्य गेट के निकट भीड़ लगाकर प्रदर्शन करना शुरू किये थे.

त्रिपक्षीय वार्ता के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त

इधर, प्रदर्शन को लेकर ठेका कंपनी के अधिकारियों, पेटी कांट्रेक्टर, वेंडरों व सुपरवाइजरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान संतोषजनक जवाब मिलने के तीन घंटे बाद 10:30 बजे प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर मजदूर घर लौट गये. इस दौरान तय हुआ कि सभी मजदूर शुक्रवार को सुबह निर्धारित समय के अनुरूप कार्यस्थल पहुंचकर ड्यूटी शुरू करेंगे.

वार्ता के दौरान ये थे मौजूद

चेबरोक्स ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी सिंह, हेड प्रोजेक्ट मैनेजर किशोर जतवानी, एचआर हेड महेश शुक्ला, पेटी कंट्रेकर, वेंडरों में अमित लागुरी, एरियस कुजूर, पुतुल पुरती, हसलुद्दीन खान, सोनाराम चातोंबा, जयराम ग़ोप, सन्नी लोहार, सुपरवाइजर मनोज लागुरी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें