20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : दुरंतो एक्सप्रेस 31 मई व 2 जून को रहेगी रद्द

5 ट्रेनें दादर स्टेशन में शॉट टर्मिनेंट होकर चलेंगी

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

31 मई व 2 जून को हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है. इसके अलावे 5 ट्रेनें दादर स्टेशन पर विभिन्न तिथियों में शॉट टर्मिनेट होकर चलेंगी. 30 व 31 मई को 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम मेल, 31 मई को 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस, 12870 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 1 व 2 जून को 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस, 1 जून को 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल दादर में शॉट टर्मिनेट होकर चलेंगी.

…………………..

पुनदाग स्टेशन में 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का 4 तक अस्थायी ठहराव

आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के मद्देनजर आद्रा रेल मंडल के पुनदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू हो गया है. दपू रेलवे ने 13 एक्सप्रेस ट्रेनें 4 जून तक पुंदांग स्टेशन पर एक-एक मिनट अस्थायी ठहराव की अनुमति दी है. जिससे आनंदमार्ग धर्म सम्मेलन में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी.

पुंदांग स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव

13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस

13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस

18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस18619 रांची-दुमका एक्सप्रेस

18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें