झींकपानी : सिंहभूम लोकसभा सीट पर बनते बिगड़ते समीकरण के बीच भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के बीच सीधी टक्कर के आसार दिखाई दे रहे हैं. यूं तो सिंहभूम लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं, लेकिन गीता व जोबा मांझी के समक्ष अन्य प्रत्याशी प्रचार-प्रसार मामले में काफी पीछे नजर आ रहे हैं. सिंहभूम लोकसभा सीट पर 13 मई को चुनाव होना है. भाजपा व इंडी गठबंधन के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभा कर चुके हैं. वहीं, गठबंधन प्रत्याशी जोबा के लिए राहुल गांधी की सभा हो चुकी है. जिससे यह हाॅट सीट बन गया है. इस सीट पर जीत के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को लुभाने, अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशी व उनके समर्थकों की परेशानी बढ़ायी
इधर, प्रचार-प्रसार के साथ ही जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशी व उनके समर्थकों की परेशानी बढ़ा दी है. विशेषकर चुनावी मैदान में जीत का दावा करने वाली भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थक अभी तक मतदाताओं के मनोदशा को समझ नहीं पा रहे हैं. भले ही वे जीत का दंभ भर रहे हैं. परंतु भीतर ही भीतर वे शंकाओं से घिरे हुए हैं. जीत के लिए महिला मतदाताओं पर दोनों प्रत्याशियों की नजर है. लेकिन महिला मतदाता भी दो खेमों में बांटती नजर आ रही हैं. दोनों प्रत्याशियों में किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में महिलाओं का वोट एकमुश्त मिलता नजर नहीं आ रहा है. जिससे यह तय करना मुश्किल हो गया है कि चुनाव में किसका पलड़ा भारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है