बेटे और उसके दोस्त के साथ नदी में नहाने गये थे दोनों को डूबता देख नदी में कूदे, पुत्र का बचा लिया, लेकिन उसके दोस्त को बचाने में गयी जान गर्मी की छुट्टी मनाने मनोहरपुर आये थे, तमिलनाडु में थे कार्यरत पत्नी मनोहरपुर के छोटानागरा उच्च विद्यालय में हैं सहायक शिक्षक मनोहरपुर में किराये के मकान में रहती हैं प्रतिनिधि, मनोहरपुर मनोहरपुर की कोयल नदी में नहाने के दौरान बीएसएफ से सेवानिवृत्त जवान और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया. मृत जवान की पहचान गुमला जिले के चैनपुर निवासी राजेश रंजन कुजूर (40) के रूप में हुई है, जबकि बच्चे की पहचान मनोहरपुर के इंदिरा नगर निवासी सुखवन होरो के पुत्र एरोन होरो (11) के रूप में हुई है. वहीं, राजेश रंजन कुजूर के पुत्र एलेक्स कुजूर की जान बच गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयदीप लकड़ा, बीडीओ शक्तिकुंज पांडेय, थाना प्रभारी अमित खाका, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव समेत प्रशासनिक अधिकारी नदी किनारे पहुंचे. डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद सेवानिवृत्त जवान राजेश रंजन और एरोन के शव को नदी से बाहर निकाला गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. डेढ़ घंटे बाद दोनों का शव मिला : जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के पूर्व जवान राजेश रंजन शुक्रवार सुबह में अपने बेटे एलेक्स कुजूर और उसके साथी एरोन होरो के साथ नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान एलेक्स व एरोन गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. यह देख राजेश अपने बेटे और उसके दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. राजेश व आसपास नहा रहे युवकों की मदद से एलेक्स कुजूर को बचा लिया गया, जबकि एरोन होरो को बचाने के क्रम में राजेश खुद गहरे पानी में चले गये. इससे दोनों की डूबने से मौत हो गयी. डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद राजेश रंजन और एरोन के शव को नदी से बाहर निकाला गया. दोनों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गर्मी छुट्टी मनाने मनोहरपुर आये थे राजेश : जानकारी के अनुसार, राजेश रंजन कुजूर गुमला के चैनपुर के रहने वाले थे. वर्तमान में वह तमिलनाडु में कार्यरत थे. जबकि उनकी पत्नी कुसुम कुजूर मनोहरपुर के छोटानागरा उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं. कुछ दिन पहले गर्मी की छुट्टी में पत्नी व बच्चे से मिलने मनोहरपुर आये थे. उनकी पत्नी मनोहरपुर के इंदिरानगर निवासी सुनील होरो के मकान में भाड़े में रहती है. मनोहरपुर के इंदिरानगर निवासी सुखवन होरो के पुत्र एरोन होरो राजेश रंजन के पुत्र एलेक्स कुजूर का दोस्त था. राजेश रंजन, उनके पुत्र एलेक्स और एरोन तीनों नदी में नहाने गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है