प्रतिनिधि, चाईबासा
झींकपानी थाना से कुछ दूरी चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर बुलेट और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे चुनावी ड्यूटी पर झींकपानी जा रहे दो एसआइ समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है. सभी घायलों को एंबुलेंस से उठाकर उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल रामदास मांझी और सामंत हांसदा को पुलिस पदाधिकारी के रूप में पहचान की गयी. वे दोनों बोकारो थाना में एसआइ के पद पदस्थापित हैं. वहीं, महेश राउत और विकास महतो को राजनगर थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी के रूप में पहचान की गयी. इसमें विकास महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद विकास महतो, एसआइ रामदास मांझी और सामंत हांसदा की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे दोनों पुलिस कर्मी
मालूम हो कि एसआइ रामदास मांझी और सामंत हांसदा बुलेट पर सवार होकर लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर झींकपानी जा रहे थे. वहीं, विपरीत दिशा से महेश राउत और विकास महतो बाइक से आ रहे थे. घायल रामदास मांझी सरायकेला-खरसावां जिले के पुरी-सिल्ली गांव के रहनेवाले हैं. वहीं, सामंत हांसदा बोकारो थाना में पदस्थापित हैं. घटना की जानकारी के मिलते ही महेश और विकास महतो के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि महेश और विकास रिमड़ी ओडिशा से अपनी बहन को छोड़कर घर वापस लौट रहे थे.सूचना मिलते ही पहुंचे पदाधिकारी
विकास महतो के मुंह व बाकी सभी हाथ-पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आयी हैं. जानकारी मिलने पर सार्जेंट मेजर मंसु गोप, प्रशिक्षु आइपीएस अमित आनंद, सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल भी सदर अस्पताल पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है