16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के विकास का काम कर रही सरकार : विधायक

गंगाडीह पंचायत के दाड़ियासाई में नवनिर्मित धूमकुड़िया भवन का उद्घाटन

हल्दीपोखर. पोटका प्रखंड की गंगाडीह पंचायत अंतर्गत दाड़ियासाई मौजा में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से बनाये गये आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन रविवार शाम को विधायक संजीव सरदार ने किया. इस भवन को वर्तमान में झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल सह भूमिज भाषा मुख्य अनुसंधान केंद्र के रूप में संचालित किया जायेगा. लगभग 33 लाख रुपये की लागत से बनाये गये भवन में हॉल, दो कमरे व शौचालय शामिल हैं. विधायक ने कहा कि दाड़ियासाई मौजा का यह धुमकुड़िया भवन सामुदायिक कार्य के लिए एक उपयोगी भवन साबित होगा. झारखंड सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आदिवासियों को उत्थान के लिये अनेक योजनायें संचालित कर कर रही है, सभी से अपील है कि वे योजनाओं का लाभ लें और अपने साथ-साथ समाज को मजबूत बनायें.

समाज के विकास, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर होगा मंथन : सरदार

वहीं, झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल के सचिव युधिष्ठिर सरदार ने कहा कि भवन में नियमित बैठक होगी और समाज के विकास, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर मंथन कर उचित निर्णय लिया जायेगा. भूमिज भाषा को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर किया गया है. इसके पूर्व समाज का झंडोत्तोलन किया गया. यहां रोमोज आखड़ा और जेटीडीसी की छात्राओं ने पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रो.बेहुला सरदार, बांकेश्वर प्रसाद सिंह, नीलू सरदार, निरंजन सरदार, दिनेश सरदार, जीतेन सरदार, सुसेन सरदार, जयसिंह भूमिज, गुरुचरण सिंह सरदार, सुशील सरदार, विष्णु सरदार, शुभनयन सरदार, अरुण सरदार, जगदीश सरदार, खगेन सरदार, रुद्रनारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें