29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: इस विधानसभा सीट पर अब तक किसी महिला को नहीं मिला मौका

चक्रधरपुर विधान सभा सीट पर अब तक एक बार भी किसी महिला को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. 1951 से अब तक 16 बार चुनाव हो चुके हैं. वहीं चक्रधरपुर से सटे मनोहरपुर सीट से जोबा माझी (महिला) छह बार विधायक चुनी जा चुकी हैं.

Jharkhand Assembly Election 2024, चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम), शीन अनवर: चक्रधरपुर विधान सभा सीट पर 1951 से अब तक 16 बार चुनाव हो चुके हैं. लेकिन अब तक एक बार भी किसी महिला को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. वहीं चक्रधरपुर से सटे मनोहरपुर सीट से जोबा माझी (महिला) छह बार विधायक चुनी जा चुकी हैं. चक्रधरपुर से पहली बार वर्ष 1977 के चुनाव में चांदु कुई बतौर निर्दलीय महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ीं और 764 मत हासिल कर चौथा स्थान हासिल कीं. वर्ष 2000 में सीपीआइ प्रत्याशी के तौर पर चांदु कुई दूसरी बार चुनाव लड़ीं और 1124 मत हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया. वर्ष 2005 में सीपीआइ प्रत्याशी के तौर पर लांडू जोंको चुनाव लड़ीं और 2,284 मत प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

वर्ष 2014 में जब कानूनी पेच की वजह से सुखराम उरांव को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली, तो उनकी पत्नी नवमी उरांव भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं. लेकिन 37, 948 मत हासिल कर उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ. 2019 के चुनाव में पुष्पा मुंडा बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ीं और 698 मत हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया. 2024 के चुनाव में जेएलकेएम से बासंती पूर्ति, निर्दलीय दमयंती नाग, माया टुडू एवं लक्ष्मी हांसदा चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: Jharkhand Chunav: क्या बागी BJP की राह में बनेंगे रोड़ा? प्रदेश आलाकमान मनाने में जुटा, एक तो बाबूलाल को ही दे रहा चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें