24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान बंद से पूर्व नक्सलियों का दहशत, पश्चिमी सिंहभूम में की पोस्टरबाजी, लिखा- खून का बदला खून…

सुरक्षाबलों के द्वारा कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से नक्सली घटनाओं में लगाम लगा है.

प्रताप प्रमाणिक, चक्रधरपुर : कोल्हान बंद से पूर्व पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. मंगलवार को माओवादियों ने चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के रंगामाटी क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगाया है. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत कायम हो गया है. जानकारी के मुताबिक सुबह जब लोग अपने घरों से निकले, तो देखा की भाकपा माओवादी नक्सलियों का पोस्टर और बैनर लगा हुआ था.

क्या है लिखा पोस्टर में

पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है ”कोल्हान सारंडा लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को सत सत लाल सलाम. मार का बदला मार है, खून का बदला खून”. इसमें निवेदक में दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी हैं. पोस्टर से साफ है कि नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है. यह पोस्टर व बैनर नक्सलियों ने चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के रंगामाटी हाट बाजार और प्राथमिक विद्यालय जेनाबेड़ा के पास लगाया है.

Your Paragraph Text 7
कोल्हान बंद से पूर्व नक्सलियों का दहशत, पश्चिमी सिंहभूम में की पोस्टरबाजी, लिखा- खून का बदला खून… 2

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा है अभियान

बता दें कि सुरक्षाबलों के द्वारा कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से नक्सली घटनाओं में लगाम लगा है. हाल ही में सुरक्षा बलों के जवान को नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली थी. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था. इस वजह से भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 10 जुलाई को कोल्हान प्रमंडल में बंद का अह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली अब पोस्टर बाजी पर उतर आए हैं.

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त

नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कई बंकर ध्वस्त कर दिया था और माओवादियों के कई विस्फोटक सामग्री समेत हथियार भी जब्त कर लिया था. पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के बाद उग्रवादी संगठन बैक फुट पर नजर आ रहे हैं. लोगों ने आशंका जतायी है कि सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती दबिश के कारण नक्सलियों का पोस्टरबाजी तेज हो गया है.

Also Read: कोल्हान में नक्सली बंद को लेकर रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट पर, ट्रेनों की आवाजाही पर रखी जा रही नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें