11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप के 5 दोषियों को उम्रकैद

Jharkhand News: चाईबासा में डेढ़ साल पहले हुए गैंगरेप मामले में कोर्ट ने 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 5 नाबालिगों का मामला जुबेनाइल कोर्ट में चल रहा है.

Jharkhand News|चाईबासा, भागीरथी महतो : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में महिला सॉफ्टवेयर से गैंगरेप के 5 आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने बुधवार (29 मई) को यह सजा सुनाई.

Jharkhand News: एयरोड्रम के पास हुआ था सामूहिक दुष्कर्म

चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा (एयरोड्रम) के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से गैंगरेप हुआ था. इस मामले में 5 दोषियों को भादवि की धारा 376 (डी) के तहत आजीवन कारावास (अंतिम सांस तक) की सजा सुनायी गयी है. भादवि की धारा 395, 377, 412 और 376 के तहत दर्ज मुकदमों का सामना कर रहे इन लोगों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

5 आरोपी थे नाबालिग, जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है मुकदमा

सजा पाने वाले दोषियों के नाम सुरेन देवगम (20), शिवशंकर करजी उर्फ बाज (22), पुरमी देवगम उर्फ सेटी (19), प्रकाश देवगम उर्फ डेंबो (21) और सोमा सिंकू उर्फ पेट्रा (19) हैं. सभी चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सालीहातु गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में 5 नाबालिग भी आरोपी हैं. सभी का मुकदमा जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.

20 अक्टूबर 2022 को 10 लोगों ने दिया था अपराध को अंजाम

ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर 2022 को शाम में चाईबासा के एयरोड्रम की ओर युवती अपने दोस्त के साथ घूमने गयी थी. शाम करीब 7 बजे आरोपियों ने वे दोनों को पकड़कर पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद लड़के को वहां से भगा दिया और लड़की के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

टेक्निकल टीम, फॉरेंसिक टीम, मोबाइल टावर के डाटा की ली मदद

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केस का उद्भेदन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले के उद्भेदन के लिए गठित विशेष जांच दल ने टेक्निकल टीम के साथ फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली. इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र के मोबाइल टावर के डेटा की भी मदद ली.

इसे भी पढ़ें

चाईबासा : सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से गैंगरेप में पांच युवक दोषी करार

Jharkhand: चाईबासा हवाई अड्डा घूमने गयी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट में बयान दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें