चक्रधरपुर. भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाषण पर आपत्ति जताते हुए रविवार को पवन चौक स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए झामुमो पर जमकर बरसे. भाजपाइयों ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए जितना काम किया, झामुमो यदि दस जन्म में नहीं कर पायेगा. जो काम 70 साल में नहीं हुए, केंद्र सरकार ने मात्र 10 साल में पूरी की है. यह जनता को भलिभांति मालूम है. आजतक झामुमो ने झूठ बोलकर आदिवासियों को ठगने का काम किया है. पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि अलग राज्य की देन भाजपा की है. आदिवासियों के हत्यारे की गोद में बैठकर झामुमो भाजपा को जुमलेबाज कहता है. इसके लिए झामुमो को शर्म आनी चाहिए. खरसावां गोली कांड, गुवा गोली कांड जैसी घटना में किसकी सरकार थी. इस बारे में झामुमो क्यों नहीं बोलता. झामुमो ने भोले-भाले आदिवासियों को ठगने का काम किया है. हमारे आदिवासी और मूलवासी यह षड्यंत्र समझ चुके हैं. श्री सामड ने कहा कि झामुमो बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आया था, अबतक एक भी धरातल पर उतार नहीं सका. स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. झामुमो बड़ी-बड़ी बातकर झारखंडियों को मूर्ख बनाना चाहता है. बीएड, एमएड जैसे उच्च शिक्षा ग्रहण कर युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बतायें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों जेल गया. वहीं भाजपा नेता विजय मेलगांडी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की पढ़ाई के लिए एकलव्य विद्यालय का निर्माण करा रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को देश में गौरव दिवस घोषित किया है. झामुमो जल, जंगल जमीन की बात करता है और जंगलों को बर्बाद कर रहा है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को प्रधानमंत्री के विरोध में बोलने से पहले अपनी चुनावी वादे के बारे में सोचना चाहिए. झूठ की राजनीति कर सरकार बनायी है. मौके पर मंडल अध्यक्ष रोहित प्रधान, अभिजीत भट्टाचार्य, विमला देवी, अशोक दास, दुर्योधन प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है