14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : कक्षा में पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाती है अनुभव आधारित शिक्षा

चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो उवि में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का समापन हुआ. इस दौरान अनुभव आधारित शिक्षा के महत्व को बताया गया.

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया (चक्रधरपुर) के बहुउद्देशीय हॉल में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ. दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों ने सात सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण का लाभ लिया. संसाधन सेवियों में मौसमी दास प्राचार्य एसडीएम सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर और के नागराजू प्राचार्य मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया (चक्रधरपुर) ने सात सत्रों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बच्चों के अंदर मौजूद विविध विशिष्टता (मल्टीपल एक्सीलेंस) का उपयोग करने का गुर सिखाया. कहा, क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चे शिक्षण गतिविधियों को खेल-खेल में आसानी से आत्मसात कर लेते हैं. संसाधन सेवियों ने ब्लूम टैक्सोनॉमी एवं डेविड कॉल्ब का अनुभवात्मक शिक्षण सिद्धांतों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से बतलाए. उन्होंने बतलाया कि अनुभव आधारित शिक्षा कक्षा में शिक्षण के माहौल को बेहतर बनाते हैं. संसाधन सेवियों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय ने उत्तम प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रबंध किया है. वहीं, प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि दो दिनों की यह प्रशिक्षण कार्यशाला बहुत ही शानदार, रोचक व आनंददायक रही. वहीं, केंद्र निदेशक प्रशांत तिवारी ने कहा कि सीबीएसई नयी दिल्ली ने सीबीएसई विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन लगातार कर रहे हैं, ताकि शिक्षकों के साथ-साथ अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें. अनुभव आधारित शिक्षण पद्धति में सीखने की संरचना में वास्तविक दुनिया के अनुभव अधिक शामिल होते हैं.मौके पर बसंत कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें