चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के कांजी हाउस में माता महारानी की हुई पूजासुख-शांति व समृद्धि के लिए निकाली गयी कलश यात्रा
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के कांजी हाउस में शनिवार को प्राकृतिक आपदा से निजात पाने के लिए ग्रामदेवी माता महारानी की पूजा-अर्चना श्रद्धाभाव के साथ की गयी. इस अवसर पर मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा रेलवे के बर्टन लेक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरकर माता महारानी मंदिर लाया गया. पुजारी जिगेंद्र तांती ने पूजा करायी.समाजसेवी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि 69 साल पहले क्षेत्र के लोग प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए थे. जिससे निजात पाने के लिए पूर्वजों ने 1955 में ग्रामदेवी माता महारानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. जिसके बाद क्षेत्र में फैली आपदा समाप्त हो गयी थी. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष ग्रामदेवी माता महारानी की पूजा भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक की जा रही है. पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद, गणेश प्रसाद, रवि दास, रोहित दास, राहुल दास, सुभाष महापात्रा, राजेश महापात्रा, भूवन प्रसाद, शंकर थापा, पूनम प्रसाद, रितु देवी, शीला दास, आरती देवी, स्वीटी प्रसाद आदि मौजूद थे.