Naxal News|Jharkhand Chunav 2024|मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग से पहले नक्सलियों ने मतदान करने से लोगों को रोकने की कोशिश की है. नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया और उस पर लाल पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की कि वे वोट न करें. वोट का बहिष्कार करें.
भाकपा माओवादी ने की है वोट बहिष्कार की अपील
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने लाल रंग के कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- सावधान! सावधान!! सावधान!!! वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो. अपना गांव में अपना राज व जनसरकार बनाओ. उसके नीचे अपनी पार्टी का नाम लिख दिया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नक्सलियों ने बैनर लगाकर की ये अपील
एक बैनर के पास में दूसरा पोस्टर भी लगा रखा है, जिस पर लिखा है- विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमेटी (आरपीसी) का पुनर्गठन व मजबूत करें. झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान हर बार नक्सली वोट बहिष्कार की अपील करते हैं. हालांकि, अब उनकी अपील का कोई असर नहीं होता. बड़ी संख्या में लोग मतदान करते हैं.
Also Read
जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान
लोकतंत्र का महापर्व, घरों से निकले लोकतंत्र के प्रहरी