Jharkhand Naxal News: चाईबासा, सुनील सिन्हा-झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जंगल से दो किलोग्राम का आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इसे जंगल में लगाकर रखा था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस चला रही थी अभियान
पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में टोंटो थानांतर्गत वनग्राम सरजोमबुरू व चिडियाबेड़ा के बीच जंगल और पहाड़ी क्षेत्र से भाकपा माओवादी द्वारा बिछाये गये दो केजी का आईईडी बम बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी.
सुरक्षा के लिहाज से आईईडी बम को कर दिया गया नष्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने पूर्व में ही इस आईईडी बम को सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगा रखा था. इसे बरामद कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया.
जारी है नक्सल विरोधी अभियान
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा 10 अक्तूबर से गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्त्ती क्षेत्र व टोंटों थानांतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्त्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सुरक्षाबलों द्वारा आईईडी बम बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
Also Read: Jharkhand Naxal News: नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद आज, ट्रेनों और स्टेशनों की बढ़ी सुरक्षा