प्रतिनिधि, चाईबासा
मंझारी थाना क्षेत्र के बनामहुटुब गांव के बुरुसाई टोला निवासी जोगतान जोजो की पत्नी सुदु जोजों (21) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला सोमवार दिन में घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से फांसी पर झूल गयी थी. घर के सदस्यों ने सोमवार शाम करीब पांच बजे घर के अंदर फंसी पर लटका पाया. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीण मुंडा को दी. मुंडा ने थाना में सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस गांव पहुंची और शाम करीब सात बजे ग्रामीण की मदद से शव को फांसी से नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.तीन माह पहले मजदूरी करने पति गया बाहर
लोगों ने बताया कि शादी हुए दो साल हो गये हैं. लेकिन कोई संतान नहीं है. उसका पति तीन माह पूर्व मजदूरी करने के लिए आंध्रप्रदेश चला गया है. पति के बाहर जाने के बाद महिला अपने सास-ससुर के साथ ही रहती थी. मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि बहू घर की साफ-सफाई से लेकर सारा काम करती थी. लेकिन वह अलग कमरे में सोती थी. सोमवार को सुबह से ही बहू दिखायी नहीं दी. लोगों ने सोचा कि बहू अपने कमरे में ही होगी. शाम करीब पांच बजे जब उसके कमरे की ओर खोजबीन करने गये तो घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा. ससुराल वालों ने बताया कि बहू के साथ किसी तरह की झगड़ा नहीं किया है. लेकिन बहू ने फांसी क्यों लगा ली, इसकी कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है कि उसका पति के साथ फोन पर किसी बात को लेकर कुछ कहसुनी हुई होगी. इधर, पुलिस थाना में यूडी कांड दर्ज कर कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है