21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर गर्मी ने किया बेहाल, शाम को छाये बादलों से मिली राहत

चाईबासा: तापमान में एक डिग्री की गिरावट, अधिकतम पारा 43 डिग्री

-चाईबासा: तापमान में एक डिग्री की गिरावट, अधिकतम पारा 43 डिग्री

चाईबासा.

रविवार को दिनभर प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. शाम करीब पांच बजे से आसमान में बादल छाने व मौसम के तेवर में आयी नरमी ने तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलायी. मालूम हो कि दिन में तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल रहे. वहीं, शाम को मौसम ठंडा हुआ, तो पार्क व बाजारों में रौनक नजर आयी. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल ये राहत बनी रहेगी.

जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण लोग प्रचंड गर्मी से बेहाल रहे. इस दौरान रविवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. बावजूद अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों का दिन के करीब चार बजे तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस इसके बाद तापमान में बदलाव से न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस हुआ.

शाम में तापमान में गिरावट से लोगों को मिली राहत:

शाम में तापमान में गिरावट आयी, तो लोगों के चेहरे भी खिल गये. इसे बाद लोग सैर सपाटे के लिए निकले. वहीं, बाजारों में भी शाम को ग्राहकों की आवक अधिक होने से रौनक रही. लोगों का कहना है कि जिले में विगत कई दिनों से तेज धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया. बदले मौसम ने बारिश के संकेत तो दिये लेकिन बारिश ने हुई. ज्ञात हो कि इस अप्रैल माह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है.

ऐसे बढ़ रहा तापमान

तिथि न्यूनतम अधिकतम

11 अप्रैल 23.6 29.812 अप्रैल 19.2 34.813 अप्रैल 13.2 37.414 अप्रैल 21.6 39.415 अप्रैल 25.6 40.616 अप्रैल 26.6 41.617 अप्रैल 26.0 41.618 अप्रैल 26.4 41.819 अप्रैल 26.6 42.820 अप्रैल 26.9 44.021 अप्रैल 25.3 43.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें