मनोहरपुर.
अमृत भारत योजना के तहत कई स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसी के तहत मनोहरपुर स्टेशन का भी करोड़ों की लागत से रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. सोमवार को निर्माण कार्य का जायजा लेने दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम एके दुबे ने मनोहरपुर स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर सीपीएम राजीव कुमार और सीनियर डीइएन संतोष कुमार के साथ चर्चा करते हुए कई जरूरी निर्देश दिये. कार्ययोजना को उन्होंने नक्शे के जरिये जाना. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी काम करायें. इससे रेलवे को भविष्य में नया काम करने में आसानी होगी. वह यहां आधा घंटे से भी अधिक देर तक रुके. इसके बाद वे झारसुगुड़ा के लिए रवाना हो गये. वापसी से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण पर कहा कि इसका प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है. अब यह रेलवे बोर्ड के हाथ में है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसकी जल्द स्वीकृति मिल जायेगी. वहीं चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा मेमू पैसेंजर ट्रेन के मनोहरपुर से राउरकेला के बीच की 40 किमी की दूरी को ढाई से तीन घंटे में पूरा करने के बावत उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर जरूरी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर आइओडबल्यू राजेश कुमार, सीनियर डीटीआई हैदर इमाम, स्टेशन प्रबंधक हेमंत कुमार, रेल सुरक्षा बल के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.