सेंगलदिपी गांव की 80 फीसदी जमीन डैम निर्माण में चली गयी
चक्रधरपुर.
सेंगलदिपी से उंचीबीता चुड़कासाल होते हुए गाजीडीह तक चार किलोमीटर पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. सेंगलदिपी गांव जेनासाई डैम के किनारे बसा है. यहां के ग्रामीणों की 80 फीसदी जमीन डैम में चली गयी है. लेकिन यहां के ग्रामीण अब भी मुख्य मार्ग से पूरी तरह नहीं जुड़ पाये हैं. गांव के मदन नायक व सनातन बोदरा ने बताया कि सेंगलदिपी से गोपीडीह तक चार किलोमीटर सड़क बनने से सेंगलदिपी, साईतोपा, सुनियासाई, कुईतुका, बान्डी, जानटा, डुकरी, भरनियां आदि के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेंगी. सड़क नहीं बनने से करीबन इस क्षेत्र के 10 हजार आबादी प्रभावित हो रही है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है. उक्त सड़क के बनने से क्षेत्र के ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे. जिससे उनहें प्रखंड मुख्यालय आवागमन में काफी सुविधा होगी. उक्त सड़क निर्माण के लिए ग्रामसभा में मुखिया, पंचायत सचिव, उप मुखिया ने पारित किया है. इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण की दिशा में पहल नहीं हो रही है. मदन नायक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने श्रमदान कर उक्त सड़क को कुछ दूरी तक चलने लायक बनायी है.