प्रतिनिधि, चाईबासा
राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएस)-2023 का परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित किया गया. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम से कुल 71 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. जहां जिला के सरकारी विद्यालयों में से प्रथम स्थान टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रहा. टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय से कुल 11 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की. जिसमें प्रथम स्थान पर विद्यालय के आकाश हेंब्रम रहे, जिन्हें जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र सिंह ने हर्ष जताया है.इन बच्चों ने दिखाया दम
आकाश हेंब्रम, किशन सोरेन, कमल किशोर सावैंया, प्रधान हेसा, रानी पिंगुवा, कोमल सावैंया, सोमा देवगम, राजेश हेंब्रम, रवि शंकर कुंकल, सबिता सिंकू, दामु पारेया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है