16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में दो स्कूटी सवार को भारी वाहन ने रौंदा, तमाशबीन बन देखते रहे राहगीर

पश्चिमी सिंहभूम में दो स्कूटी सवार को भारी वाहन ने अपनी चपेट ले लिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. कई राहगीर अस्पताल पहुंचाने के बजाय दोनों घायलों को तमाशबीन होकर देखते रहे.

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर-चाईबासा एनएच 75 सड़क मार्ग पर उलीडीह गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी है. दोनों के शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उलीडीह गांव के पास दो युवक स्कूटी से जा रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात भारी वाहन ने दोनों को बुरी तरह रौंदकर आगे निकल गयी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रात होने के कारण लोगों का आवागमन कम था. कई राहगीरों ने घायलों को सड़क पर तड़पते देखा लेकिन वे तमाशबीन होकर कुछ देर देखने के बाद आगे बढ़ गये. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

अत्याधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई मौत

करीब आधे घंटे तक दोनों घायल युवक तड़पते रहे. थोड़ी देर बाद जब पुलिस को किसी ने सूचना दी तब जाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल में भर्ती करायी. जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने कहा कि अत्याधिक रक्तश्राव होने के कारण दोनों को नहीं बचाया जा सका. बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.

पोटका से उलीडीह तक हुआ सड़क हादसों में इजाफा

बता दें की पश्चिमी सिंहभूम के पोटका से उलीडीह तक हाल के दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. आए दिन इस सड़क पर में हादसे हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले इसी तरह एक बाइक सवार को एंबुलेंस ने भी टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम भी कर दिया था. चक्रधरपुर के पोटका और आसपास के इलाके के लोग लगातार प्रशासन से हादसों में लगाम लगाने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग कर रहे हैं.

अवैध रूप से बालू की ढुलाई करने वाले रात में चलाते हैं तेज गति से वाहन

जानकारी तो यह भी मिली है कि रात में कुछ लोग अवैध रूप से बालू और गिट्टी की ढुलाई टैक्ट्रर या हाइवा से करते हैं. रात में अवागमन कम होने के कारण वे बेहद तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. जिस वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार रात को भी ऐसा हुआ होगा.

Also Read: एंबुलेंस की चपेट में आकर बाइक सवार की पश्चिमी सिंहभूम में मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें