आनंदपुर.
आनंदपुर के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय की जेसीइआरटी की राज्यस्तरीय टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा, पठन-पाठन, लैब, कंप्यूटर कक्ष, भवन, बेंच-डेस्क, शिक्षक की आवश्यकता, रखरखाव की जानकारी ली. प्रार्थना सभा में होने वाली गतिविधि को देखने के लिए तीन सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम लीडर धीरसेन सोरेंग, सुशांत पाणि व बिहार गौरव शनिवार की अहले सुबह विद्यालय पहुंचे. प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय भवनों को भी जांच की गयी. टीम में शामिल जेसीइआरटी के संकाय सदस्य बिहार गौरव ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में संचालित सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना धरातल तक पहुंच रही है की नहीं, इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. श्री गौरव ने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए नो कॉस्ट, लो कॉस्ट और हाई कॉस्ट संसाधनों को चिह्नित किया गया है. विद्यालय संचालन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक पहल करना है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है