18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : शहर में सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई

चाईबासा. लोगों की परेशानी देख एसडीएम ने जारी किया निर्देश

– नो इंट्री में घुसने वाले वाहनों पर भी होगी कार्रवाई

संवाददाता, चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा करने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी चाईबासा शहर के सदर बाजार व बस स्टैंड चौक के पास होती है. इन स्थानों पर जाम की स्थिति रहती है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने सड़क पर जाम लगाने वालों व यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया है कि शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहन जहां-तहां पार्किंग कर रोड को जाम कर रहे हैं. कई मालवाहक वाहन रात को शहर में एंट्री कर दिन में यत्र-तत्र जगह खड़ा कर सड़क ब्लॉक कर रहे हैं. इसके कारण दुर्घटना होने व विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने बताया कि विदित रहे कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न 5:30 बजे से अपराह्न 8:30 बजे तक नो एंट्री लागू है. उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शहर अंतर्गत मेन रोड या कोई भी चौक-चौराहे पर किसी भी प्रकार का मालवाहक ट्रक खड़ा नहीं होगा. औचक निरीक्षण के दौरान आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी शहरी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. मेन रोड, चौक-चौराहे व बाजार को जाम करते मालवाहक वाहन या कोई भी बड़ी गाड़ी मिली तो, उस पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें