15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार एमटी कोयला लदान करने का लक्ष्य : डीआरएम

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की हुई पीएनएम बैठक, 20 में 11 मामलों पर बनी सहमति

-दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की हुई पीएनएम बैठक, 20 में 11 मामलों पर बनीं सहमति

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर रेल मंडल की 72वीं स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक शुक्रवार को डीआरएम सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेंस यूनियन द्वारा नये व पुराने 20 मामलों पर वार्ता हुई. जिसमें 11 मामलों पर रेलवे प्रशासन की सहमति बनी. बैठक में रेलकर्मियों की बकाया ओटी, सुरक्षा, आवास सुविधा से जुड़े मामलों विचार-विमर्श किया गया. जहां, मेंस यूनियन के रेल मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि पीएनएम की बैठक में 20 मामलों में 11 मामलों पर सहमति बनीं. वर्ष 2021 के कोविड काल से रनिंग स्टाफ को ओटी भत्ता नहीं मिला है.यूनियन के एजेंडा पर रेलवे विचार करेगी और एक टीम गठित कर कमियों को दूर किया जायेगा. वहीं, लंबित हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) का जल्द भुगतान किया जायेगा. डीआरएम श्री राठौड़ ने कहा कि रेल मंडल कोल व लौह अयस्क लदान के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है. निकट भविष्य में रेल मंडल प्रतिवर्ष ढाई सौ एमटी लदान करेगा. जिसके लिए रेलवे आधारभूत संरचना को विकसित कर रहा है. सभी कोल एरिया को मिलकर एक हजार एमटी कोयला लदान करने का लक्ष्य है. कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिंहा ने किया. मौके पर एडीआरएम विनय कुजूर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक गजराज सिंह चरण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा, मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह, सहायक महासचिव जवाहर लाल, आरके श्रीवास्तव, राजेश कुमार, संजय सिंह, रामाशंकर साहू, डीके श्यामल आदि मौजूद थे.

2000 नये रेलवे क्वार्टर का प्रस्ताव भेजा, पुराने हटेंगे:

डीआरएम ने कहा अमृत भारत आवास योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल में 2000 नये रेलवे क्वार्टर के निर्माण को प्रस्ताव भेजा गया है. कॉलोनी विकास योजना के तहत टाटा, चक्रधरपुर समेत सभी रेलवे कॉलोनियों में चहारदीवारी का निर्माण होगा. 60 से 70 साल पुराने सभी क्वार्टरों को चिह्नित कर तोड़ा जायेगा. जिसके स्थान पर नये रेलवे क्वार्टर भवन बनाये जायेंगे.

ब्रांच स्टेशनों में चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था, 6 बेड का रेस्टरूम बनेगा:

डीआरएम ने कहा रेल मंडल के सभी ब्रांच स्टेशनों में महिला रेलकर्मियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी. कम सुविधा वाले स्टेशनों में रेलकर्मियों के लिए 6 बेड का रेस्टरूम बनाया जायेगा. जिसमें दूसरे स्टेशनों से जाने वाले रेलकर्मियों को ठहरने की सुविधा होगी. ब्रांच स्टेशनों के सभी पथ-वे में रोशनी की समुचित व्यवस्था की जायेगी.

ऑपरेशन के लिए दूसरे अस्पतालों से करार करेगा रेलवे:

डीआरएम ने कहा कम खर्च में होने वाले ऑपरेशनों को नजदीक के अस्पताल में भेजा जायेगा. जिसके लिए रेलवे अस्पताल दूसरे नजदीक के अस्पतालों के साथ करार करेगा. बाहरी अस्पतालों से दवा व जटिल चिकित्सा में पैसा खर्च किए हैं. ऐसे रेलकर्मियों द्वारा खर्च करने व्यौरा समेत दावा करने पर पैसा दो माह में रेलवे भुगतान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें