16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा को हरा पोको इलेवन बना विजेता, पुरस्कृत

चिरिया के लोडो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है : जोबा माझी

प्रतिनिधि, मनोहरपुर

चिरिया पंचायत के नवयुवक सरना समिति लोडो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल का रविवार को समापन हो गया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित थीं. फाइनल मुकाबला के सारंडा इलेवन हाकागुई और पोको इलेवन के बीच खेला गया. इसमें पोको इलेवन की टीम 1-0 से विजयी रही. विजेता टीम को 15 हजार एवं उपविजेता को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा खेल से जीवन में अनुशासन आता है. प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम से कहा कि गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे पूर्व सांसद समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, बामिया माझी, जगत माझी, मोहम्मद तबारक, गाजी सुरीन, कुदा अंगरिया, अमर सिंह सामाड, प्रकाश सिदो, मनोहर झा, सुशील सुरीन, अजहर अली, बिट्टू महतो समेत काफी संख्या में लोडो, टिमरा और बिनुवा के खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें